अतिक्रमण हटा नाले से जल निकासी सुचारू की

देवबंद।  नगर पालिका द्वारा नगर में सफाई अभियान जारी है। शनिवार को नगर के अति व्यस्ततम मार्ग मजनूवाला रोड पर अभियान चलाते हुए पालिका टीम ने नाले से अतिक्रमण हटाते हुए जल निकासी व सफाई व्यवस्था सुचारू कराई।



मजनूवाला रोड के बा¨शदों ने नगरपालिका परिषद से नाले की सफाई और जल निकासी को दुरुस्त किए जाने को लेकर शिकायत की थी। सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में सफाई विभाग की टीम शनिवार को मजनूवाला रोड पहुंची और नाले नालियों की सफाई दुरुस्त कर जल निकासी सुचारू की। जेसीबी की मदद से नाले पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार ने चेतावनी दी कि यदि नाले पर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।


पोपिन कुमार ने बताया कि पूरे नगर में यह अभियान चलाया जा रहा है और अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जा रहे है या तो वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा जेसीबी के द्वारा उनका अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी नगर में सफाई अभियान जारी रहेगा।