सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पत्नी गंभीर

सरधना (मेरठ)। सरधना सलाव संपर्क मार्ग पर गांव अक्खेपुर के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली को आता देख बाइक सवार दंपत्ति अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गए।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गएसूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों उठाकर उपचार के लिए सरधना सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दियाउसकी पत्नी को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जिसे पुलिस कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया मृतक की जेब से मिले कुछ कागजात से उसके परिजनों को सूचना दी गईयुवक की मौत की खबर सुनते उसके परिजनों में कोहराम मच गया। 


परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बरवाला निवासी नितिन शर्मा 25 वर्ष पुत्र श्यामलाल का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व थाना मोदीनगर के गांव पलहेटा में हुआ था। गुरुवार को नितिन अपनी पत्नी पारुल को मोटरसाइकिल से लेकर अपनी ससुराल जा रहा था। नितिन जैसे ही सरधना सलावा मार्ग पर गांव अक्खेपुर के निकट पहुंचा उसी समय अखेपुर की ओर से आ रही। ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखकर नितिन अनियंत्रित हो गया और उसकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई।


जिससे नितिन व उसकी पत्नी पारुल गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नितिन शर्मा को मृत घोषित कर दिया। घायल उसकी पत्नी पारुल को पुलिस ने मेरठ के कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। नितिन की जेब से मिले मोबाइल और कुछ प्रपत्रो के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया और घटना से अवगत कराया गया नितिन की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। नितिन के परिजनों के सरधना पहुंचने पर पुलिस ने पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।