राजपथ पर लगे हुनर हाट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लिट्टी-चोखा का लिया आनंद


नई दिल्ली, (एजेंसियां) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चल रहे हुनर हाट में बुधवार को अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा और कुल्हड़ की चाय भी पी, जिसका भुगतान उन्होंने खुद किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब डेढ़ बजे इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे हुनर हाट पहुंचे और उन्होंने वहां लगभग 50 मिनट बिताए। मोदी ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री पहली बार किसी हुनर हाट पहुंचे हैं। एक सूत्र ने बताया प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले तय नहीं था।


मोदी ने लिट्टी-चोखा व चाय का किया भुगतान


सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने हनर हाट में मौजद एक स्टॉल पर रुककर लिट्टी-चोखा खायाजिसके लिए उन्होंने 120 रुपये का भुगतान किया। इसके साथ उन्होंने दो कुल्हड़ चाय भी जिसमें से एक उन्होंने स्वयं और दूसरी चाय नकवी को मोदी ने चाय के लिए भी रुपये का भुगतान किया।