संवाद सूत्र, छुटमलपुर। संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने बाबा हरदेव सिंह महाराज की 66वीं जयंती पर फतेहपुर व कस्बे स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई कीअभियान का शुभारंभ करते हुए ब्रांच मुखी ओम कुमार ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह महाराज 36 वर्षों तक निरंकारी मिशन का सदगुरु के रूप में मार्गदर्शन किया और 13 मई 2016 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया। कहा कि बाबा हरदेव कहा करते थे कि प्रदूषण अंदर का हो या बाहर कादोनों ही हानिकारक है। उनके विचारों को आत्मसात करते हुए यह अभियान चलाया गया हैसफाई अभियान में सेवादारों के अलावा साध संगत के सदस्य भी शामिल रहे। ज्योति किरण चौकरोडवेज बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व फतेहपर थाना परिसर आदि सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। संत भक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता संग मानव सेवा के कार्य भी करता आ रहा है। प्रदूषण अंदर का हो या बाहर का
'प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक'