सचल दलों ने केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, पुलिस अभिरक्षा में जमा की कापियां
सहारनपुर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा की दोनों पालियों में 1126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहेप्रथम पाली की परीक्षा 52 केंद्रों तथा द्वितीय पाली की 83 केंद्रों पर संपन्न हुई। सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा छह सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों पर छापे मारे।
सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल उर्दू, पंजाबी, कश्मीरीतेलगू की परीक्षा में पंजीकृत 1159 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1090 उपस्थित तथा नौ अनुपस्थित रहेइंटर में उर्दू, पंजाबी, कन्नड़, की परीक्षा में पंजीकत 666 के सापेक्ष 631 ने परीक्षा दी। 35 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली हाईस्कूल संगीत वाद में पंजीकृत 62 के सापेक्ष 60 उपस्थित तथा दो अनुपस्थित रहेइंटर अर्थशास्त्र, वाणिज्य भूगोलनागरिक शास्त्र एवं रसायन विज्ञान में पंजीकृत 22010 के सापेक्ष 20990 उपस्थित तथा 1020 अनुपस्थित । दोनों पालियों की परीक्षा में 1126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहेजिला विद्यालय निरीक्षक डा.अरुण कुमार दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं छह सचल दलों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों औचक निरीक्षण किया।
अनुचित साधन में कोई परीक्षार्थी नही पकड़ा गया। उधर राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य महाबीर सिंह ने बताया कि सोमवार को परीक्षा केंद्रों से कापियों बंडल पुलिस अभिरक्षा में संकलन केंद्र पर जमा कराए गए। संकलन केंद्र भी सभी वाहकों को पुलिस सुरक्षा बंडल लाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कोई भी छात्र नकल करता नहीं पाया गया।
नागरिक शास्त्र और रसायन शास्त्र में सात अनुपस्थित
जड़ौदापांडा यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बरती जा रही सखी के बाद आए दिन छात्र व छात्राएं परीक्षा छोड रहे हैं। कालेज गेट पर भी छात्रों की तलाशी लेने बावजूद कमरों में अध्यापकों की छात्रों पर पैनी नजर रहती है। सोमवार को दूसरी पाली में हुई नागरिक शास्त्र व रसायन शास्त्र सात छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। बीएनडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जनेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी पाली में पंजीकृत छात्र 179 में से 172 छात्र उपस्थित रहे, जबकि सात छात्र अनुपस्थित रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट वाणिज्य कर देवी प्रसाद निरीक्षण किया।, वहीं उर्दू का पेपर एक ही छात्र उपस्थित रहा