ऑपरेशन के लिए अमेरिका के डॉक्टरों से मांगी सलाह

धनबाद।   लुटेरों के हमले में गंभीर रूप से जख्मी डॉ. कैलाश प्रसाद के टूटे जबड़े के ऑपरेशन के लिए देश ही नहीं विदेश के डॉक्टरों से भी सलाह ली जा रही है। उनके पुत्र व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष बजाज ने सीटी स्कैन रिपोर्ट को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई आदि के साथ अमेरिका के डॉक्टरों से भी ओपिनियन लेने के लिए भेजा है। डॉ. बजाज मांगी सलाह अमेरिका में काफी दिनों तक काम कर चुके हैं। 


हर दिन अस्पताल से लौट रहे सैकड़ों मरीज घटना के बाद से डॉ. कैलाश प्रसाद के अस्पताल में सेवा बाधित है। हर दिन वहां से सैकड़ों की संख्या में मरीज लौट रहे हैं। मरीजों को पीएमसीएच या दूसरे अस्पताल में जाना पड़ रहा है। मरीजों के बारे में डॉ. कैलाश भी जानकारी ले रहे हैं।