मेरठ। अखिल विद्या समिति ने नगर के गान्धारी सरोवर प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मवाना परीक्षितगढ़ किठौर हापुड़ मार्ग को हाईवे बनाये जाने पर खुशी मनाई और उत्तरप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि मवाना हापुड़ हाइवे बनाने से क्षेत्र की उन्नति होगी और हर प्रकार सर सुविधाओं के साथ साथ परीक्षितगढ़ मवाना, हस्तिनापुर, किठौर आदि क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा वहीं यातायात के साधनों में भी बढ़ोतरी होंगी जिससे यहां आने जाने वालों को यात्रा सुलभ होगी अखिल विद्या समिति उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इस मार्ग को हाईवे बनाये जाने पर हार्दिक आभरी हैं। इस अवसर पर मा श्याम सिंह महालवार, मूलचन्द बंसल, चौधरी रामपाल सिंह, मोहित त्यागी, डॉ राकेश शर्मा, ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम रुहेला व संचालन जयपाल कोरी ने किया। इस मौके पर सन्तराम सैनीनंदकिशोर पप्पू, सोनू सैनी, महाकार गुर्जर, स्वाति चौधरीडॉ बाबू खान, पंकज शास्त्री, रेखा सैनी,निधि प्रजापतिरश्मि,काजल चौधरी, सुभाष, अजीत भगत, रीना यादवमुक्ता शर्मा, भावना शर्मा आदि उपस्थित रहे।