सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र स्थित कलक्ट्रेट तिराहे पर ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गईपुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत लेकर, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना जनकपुरी अंर्तगत अमरदीप कालोनी निवासी 65 वर्षीय मामचंद सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली रोड की ओर से साइकिल पर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह कलक्ट्रेट के सामने तिराहे पर पहंचे और पुलिस लाइन की तरफ मुड़ने लगा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से सड़क पर गिरे मामचंद के ऊपर से ट्रक के अगले और पिछले पहिए गुजर गए लोगों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तभी कलक्ट्रेट तिराहे पर ड्यूटी रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए।
जख्मी मामचंद को ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक ने जिला अस्पताल पहुंचायाजहां चिकित्सकों ने मामचंद को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने ट्रक चालक को कोतवाली सदर बाजार पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। घटनास्थल से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना गई। पलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर पंकज पंत बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं आई है तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। बता दें कि कोर्ट रोड पर कचहरी से लेकर कलक्ट्रेट तक एक साइड की सड़क पर बड़ेबड़े गड्ढे हैं, जिन्हें आज तक नहीं भरा गया है।