मेरठ के मॉल शो के दौरान कराई उपद्रवियों की पहचान

मेरठ।  20 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कराने में पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। पोस्टर से लेकर वीडियो तक जारी की जा रही हैं। अब मूवी के दौरान इंटरवेल में भी तीन मिनट की फिल्म दर्शकों को दिखाई गई, ताकि बवालियों की पहचान हो सके।


नागरिकता संशोधन कानून सीएए) के विरोध को लेकर 20 दिसबंर को हुई हिंसा में आधा शहर जलने लगा था। पथराव और आगजनी दौरान ही जमकर फायरिंग हुई थी। बवालियों ने रंगरूटों के साथ ही आरएएफ के जवानों को जिंदा जलाने का प्रयास किया था। उपद्रवियों की पहचान कराने के लिए पुलिस पोस्टर से लेकर वीडियो तक जारी की थी। अब पुलिस ने एक और तरीका अपनाया है।


मिलांज मॉल में शो दौरान पुलिस ने इंटरवेल में तीन मिनट की वीडियो चलाई। छह घंटे के बवाल को तीन मिनट में समेटकर लोगों उपद्रवियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने भी इंटरवेल दारान वाडिया को ध्यान से देखाएसएसपी अजय साहनी का कहना कि बवालियों की पहचान के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम मिलांज मॉल में शो के दौरान तीन मिनट की फिल्म दर्शकों को दिखाई गई थी।