उन्नाव में रेप के बाद जलाई गई पीड़िता ने शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है. पीड़िता के पिता ने कहा कि प्रशासन ने बेटी की मौत की सूचना नहीं दी. वहीं बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए या दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाए।
- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम
- पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- दरिंदों को मिले सजा
उन्नाव में रेप के बाद जलाई गई पीड़िता ने शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है. पीड़िता के पिता ने कहा कि प्रशासन ने बेटी की मौत की सूचना नहीं दी. वहीं बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए या दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाए.
पीड़िता के पिता ने कहा, जिस तरह हैदराबाद कांड के आरोपियों को मारा गया ऐसे ही हमारी बेटी के दरिंदों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाना चाहिए या फिर फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिलने के बाद बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी.
परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी के साथ रेप की वारदात के बाद से प्रधान के घर से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिलती रही और हमारे साथ मारपीट भी की गई. उन्होंने योगी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि हमें पैसे या किसी चीज का लालच नहीं है, यही चाहते हैं कि आरोपियों को सजा हो और हमें इंसाफ मिले. जिससे बेटी की आत्मा को शांति मिल सके.
मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
आईजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार के मुताबिक पीड़िता को जलाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से 2 ने पिछले साल पीड़ित के साथ रेप किया था. उस वक्त उनमें से एक को गिरफ्तार किया गया था जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.